Thursday, August 19, 2010

पत्नी के प्रति

दुनिया के सबसे महान
और
सुंदर चीजों में सबसे ज्यादा
आकर्षित करती है मुझे-
मेरी पत्नी
उसकी सबसे छोटी खुशी
सबसे बड़ी होती है
सबसे ज्यादा हंसाती है
सबसे छोटी हंसी
और
सबसे छोटी काया
लगती है मुझे
संपूर्ण धरती पर फैली
अंतरिक्ष की सबसे बड़ी नदी।

(17.7.96)

1 comment: