कहते कि नया साल आया
पहले से थोड़ा ज्यादा मुस्काया
खिला चेहरा
गाल कुछ लाल हुआ
महसूस किया पहले से ज्यादा
बढ़ा ताप उसका
हंसने के क्रम में
लगा खिंचा-खिंचा
चेहरा अपना सुकुमार
तन गईं भवें, बढ़ गई
झुर्रियों की लंबाई व गहराई
हो चुका गहरा गड्ढों का निशान
बांध दी हो मानो किसी ने
आंखों पर गहरी काली पट्टी!
(रचना: 1.1.97)
प्रकाशन: आजकल, सितंबर 2007; आज समाज, दिल्ली, 8.2.2010
No comments:
Post a Comment