Monday, August 16, 2010

पत्नी के बगैर

पास नहीं होती जब
मेरी पत्नी
दिन बड़ा हो जाता है
बढ़ जाता है अचानक
रात का घना अंधेरा
उड़ जाती है लगातार
कई रातों की नींद
नहीं आता एक भी सपना
नहीं सुनता घड़ी की टिक-टिक
जैसे बंद हो गई लगती है
पृथ्वी की गति
संवेदना की अकाल मृत्यु के साथ।
(21.2.95)

No comments:

Post a Comment