Thursday, October 21, 2010

दो ही तो वर्ग हैं

ठीक ही कहते हैं अशोक जी

दो ही तो वर्ग हैं

आदमी के

इस भरी – पूरी दुनिया में

एक है सुविधाभोगी

और दूसरा है भुक्तभोगी

बताइए कि

किस वर्ग में

शामिल हैं आप

पूछता है -

हमारे कसबे का कवि

(21 .10. 2010)

Wednesday, October 20, 2010

एक आदमी ने तय किया


एक आदमी ने
तय किया कि
वह
किसी व्यक्ति के खिलाफ
नहीं लिखेगा

और
उसने जीवन भर
कुछ नहीं लिखा ....